ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना,चीन,इकनॉमी पर क्या बोले मोदी:स्वतंत्रता दिवस भाषण का निचोड़

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के गावों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार से लेकर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन तक का ऐलान किया है. अपनी स्पीच में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर, कोरोना वैक्सीन और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें

1. सभी 6 लाख से ज्यादा गांवों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचाया जाएगा. हमने तय किया है, एक हजार दिन के अंदर देश के 6 लाख से ज्यादा गावों में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का काम पूरा कर दिया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

2. आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा. तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी. आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

3 .आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की भी तैयारी है

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

4. बीते साल, भारत में FDI ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारत में FDI में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें 'मेक इन इंडिया' के साथ-साथ 'मेक फॉर वर्ल्ड' के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

5 .भारत को आधुनिकता की तरफ, तेज गति से ले जाने के लिए, देश के ओवरऑल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है. इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को आइडेंडिफाई भी किया जा चुका है. ये एक तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

6. अब NCC का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और कोस्टल डिस्ट्रिक्ट्स तक सुनिश्चित किया जाएगा. इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए NCC कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.

7. राम मंदिर को लेकर देश ने जैसे संयम और समझदारी दिखाई, ये उदाहरण है. यही मेल जोल, यही सद्भाव भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है. विकास के इस महायज्ञ में हर भारतवासी को कुछ न कुछ आहूति देनी है. अब चलता है का वक्त चला गया, हम सबसे ऊपर रहने का प्रयास करेंगे.

8. आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी क्रिएटिविटी, हमारी स्किल्स को बढ़ाना भी है

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की स्पीच की 10 बड़ी बातें 

9. मेरे प्यारे देशवासियो, हमारे यहां कहा गया है- सामर्थ्य्मूलं स्वातन्त्र्यं, श्रममूलं च वैभवम्. किसी समाज, किसी भी राष्ट्र की आजादी का स्रोत उसका सामर्थ्य होती है, और उसके वैभव का, उन्नति प्रगति का स्रोत उसकी श्रम शक्ति होती है.

10. LOC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई है, देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है

0

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ''लोकतंत्र की सच्ची ताकत स्थानीय इकाइयों में है. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम जम्मू-कश्मीर में स्थानीय इकाइयों की जनप्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं.''

पीएम मोदी ने नई साइबर सिक्योरिटी नीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है. भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है. आने वाले समय में नई साइबर सिक्योरिटी नीति लाई जाएगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×