ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन यूरोप: PM मोदी स्पेन रवाना, भारत को NSG पर जर्मनी का समर्थन

जर्मनी के अलावा पीएम स्पेन, रूस और फ्रांस भी जाएंगे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री मोदी की जर्मनी यात्रा के दौरान भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. मंगलवार को IGC के बाद जर्मनी ने इस बात को साफ किया कि वो एनएसजी (न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप) में भारत की एंट्री का समर्थन करता है.

मोदी-मर्केल की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने वैश्विक (परमाणु) अप्रसार प्रयासों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. बयान में कहा गया-

जर्मनी, मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल रिजाइम (MTCR) में भारत की सदस्यता का स्वागत करता है.

जर्मनी दौरे को पूरा कर पीएम स्पेन के लिए रवाना हो चुके हैं, बता दें कि 1988 में राजीव गांधी स्पेन की यात्रा करने वाले भारत के आखिरी प्रधानमंत्री थे.

इससे पहले भारत-जर्मनी के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग के बारे में पीएम मोदी ने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने आतंकवाद और जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की है. आतंकवाद भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक गंभीर खतरा है, मानवीय शक्तियों को बुराई से लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए
नरेंद्र मोदी

पीएम ने साइबर सुरक्षा को काफी बड़ी चुनौती बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जर्मनी ने गंगा सफाई और मेक इन इंडिया में भारत का काफी सहयोग किया है. ये ही नहीं, भारतीय रेलवे के अपग्रेडशन के साथ साथ स्मार्ट सिटी, स्किल डवलेपमेंट में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं.

भारत ने एक विश्वसनीय साझेदार होने की बात साबित की है. हम सहयोग को गहरा करने में सफल हुए हैं.
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल

प्रधानमंत्री 6 दिन के यूरोप दौरे पर हैं, पीएम के दौरे का पहला पड़ाव खत्म हो चुका है. इस दौरे पर पीएम स्पेन, रूस और फ्रांस की भी यात्रा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×