ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को लेकर PM की समीक्षा बैठक, बेड बढ़ाने, वैक्सीनेशन पर चर्चा

पीएम मोदी ने कहा- पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना को हराएंगे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना से बिगड़े हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की. इसमें कोविड महामारी को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई. इनमें दवाई, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर्स और वैक्सीनेशन जैसे मुद्दे शामिल रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल की तरह कोरोना को हराएंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कहा कि, भारत ने पिछले साल कोरोना को हराया था और इस साल देश कोरोना को दोबारा हरा सकता है. इसके लिए पूर्व में अपनाए गए सिद्धांत, तेज गति और समन्वय की जरूरत है.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया और कहा कि इनका कोई विकल्प नहीं है. कोरोना मरीजों की ट्रैकिंग और टेस्टिंग के जरिए मौत की दर को कम किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सक्रिय और संवेदनशील होने की जरूरत है.
0

केंद्र और राज्यों में तालमेल जरूरी- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच अधिक समन्वय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड्स की व्यवस्था के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अस्थाई अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स के लिए बेड्स की आपूर्ति को लेकर आश्वासन दिया है.

‘दवाओं की सप्लाई और वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जीवन रक्षक दवा रेमेडिसविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अन्य दवाइयों की सप्लाई को लेकर समीक्षा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी राष्ट्र क्षमता के साथ कोविड वैक्सीन के निर्माण को बढ़ाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×