प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ तमिलनाडु में हैं. इस बीच पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) बीच की सफाई करते नजर आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से सफाई का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इसमें वे लिखते हैं, “आज सुबह मामल्लापुरम के एक बीच पर चलते हुए सफाई की. यह 30 मिनट तक चली. मैंने इकट्ठा हुआ कचरा जयराज को दिया, जो होटल स्टॉफ के मेंबर हैं. हम तय करें कि हमारी सार्वजनिक जगह साफ और स्वच्छ रहे. तय करें कि हम चुस्त-दुरुस्त रहें.”
बता दें प्रधानमंत्री मोदी का सफाई अभियान की ओर विशेष ध्यान होता है. अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की भी शुरुआत की थी. इसके तहत कई सांसद भी प्रतीकात्मक तौर झाड़ू के साथ नजर आते रहते हैं.
पिछले दिनों प्रधानमंत्री का सफाई से संबंधित एक और वीडियो वायरल हुआ था. जब वे हाउडी मोदी इवेंट में हिस्सा लेने अमेरिका के ह्यूस्टन गए थे, तो वहां स्वागत के दौरान एक फूल गिर गया. प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उसे सतर्कता से उठाया था. लोगों ने उनके इस काम की खूब तारीफ की थी.
मोदी-जिनपिंग के बीच आतंकवाद पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे थे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मुलाकात के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. दोनों के बीच मामल्लापुरम में करीब 5 घंटे मुलाकात चली. इसमें आतंकवाद और कट्टरता के खिलाफ एकजुट होकर काम करने पर चर्चा की गई थी.
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच ज्यादातर खाने की मेज पर बातचीत हुई. गोखले ने कहा, ‘‘चर्चा काफी खुली रही. दोनों नेता एकसाथ थे और बाकी सभी प्रतिनिधि दूसरी जगह डिनर कर रहे थे. दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों की प्राथमिकताओं और राष्ट्रीय विजन पर बात की. पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान कहा कि उनका दूसरी बार चुनकर आना आर्थिक विकास की वजह से ही संभव हो पाया है.’’
पढ़ें ये भी: PM मोदी और जिनपिंग के बीच व्यापार, आतंकवाद और कट्टरता पर हुई चर्चा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)