ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द भरे जाएंगे खाली पद, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख से पीएम मोदी के वादे

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्टिकल 370 के हटने और राज्य का दर्जा छिन जाने से जम्मू-कश्मीर के लोगों में नाराजगी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इन जख्मों पर फौरी मरहम लगाने की कोशिश की. पीएम ने राज्य के लोगों को उम्मीद बंधाई कि केंद्र के फैसले से जम्मू-कश्मीर का आज और कल दोनों बेहतर होगा. उन्होंने कुछ ऐसे ऐलान भी किए जिनका असर तुरंत पड़ने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रोजगार के नए अवसर मिलेंगे'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे बड़ा ऐलान ये किया कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा. यानी आने वाले वक्त में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियां हो सकती हैं. पीएम ने ये भी साफ किया कि 370 के कारण बाकी देश में लागू जो सुविधाएं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नहीं मिलती थीं वो भी मिलेंगी. उन्होंने जोर देकर कहा -केंद्र की प्राथमिकता रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को दूसरे केंद्र शासित प्रदेशों जैसी सुविधाएं मिलें.

जम्मू-कश्मीर में रोजगार के मौके बढ़ाने पर जोर

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि सेना और अर्धसैनिक बल जल्द ही लोकल युवाओं की भर्तियों के लिए रैलियां करेंगे. स्थानीय नौजवानों को रोजगार देने के लिए पीएम ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार की पब्लिक सेक्टर यूनिट और निजी कंपनियों से बातचीत करेगी. उन्होंने ये भी ऐलान किया कि जल्द ही यहां पीएम स्कॉलरशिप योजना का विस्तार किया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में दुनिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनने की संभावना है. कश्मीर में स्थिति सामान्य होंगी तो देश ही नहीं दुनिया भर के लोग फिल्मों की शूटिंग करने आएंगे. ये लोग रोजगार के अवसर लाएंगे.

हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्म इंडस्ट्री से आग्रह करूंगा कि जम्मू-कश्मीर में शूटिंग और स्टूडियो बनाने के बारे में सोचें. टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों से आग्रह है कि अपनी नीतियों में जम्मू-कश्मीर को प्राथमिकता दें.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि नुकसान ही हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये विशेष प्रावधान खत्म होने के बाद राज्य का तेजी से विकास होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×