ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन साल में FDI में भारी बढ़ोतरी, दुनिया में बढ़ी भारत की चमक: PM

पीएम मोदी ने पेशेवरों की सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर एक आर्टिकल लिखा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 2013 के 34,487 अरब डॉलर से बढ़कर 61,724 अरब डॉलर हो गया है.

अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर रोशनी डालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को आज दुनिया की अर्थव्यवस्था में चमकते बिंदु के रूप में देखा जाता है. देश में व्यापार करना आसान बनाया गया है, जबकि टैक्‍स सिस्‍टम ज्‍यादा भरोसेमंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोदी ने पेशेवरों की सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर एक आर्टिकल में लिखा है कि माल व सेवा कर (जीएसटी) से भी देश को दीर्घकालिक फायदे होने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने लिखा है, ‘‘मई 2014 में जब सरकार ने कार्यभार संभाला था, तो देश चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा था. सरकार और संस्थानों पर से लोगों का भरोसा उठ गया था....भारत में निवेश की थोड़ी संभावना थी, लेकिन कोई प्रोत्साहन नहीं था.''

'भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से जूझ रहा था देश'

पीएम मोदी ने लिखा कि तब भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अधिकारियों की मनमानी से उद्योग जगह हतोत्साहित था. प्रधानमंत्री के मुताबिक, ‘‘हमारी प्राथमिकता इस माहौल को बदलने की थी, जो कि हमने बीते तीन साल में किया है. इसके पॉजिटिव रिजल्‍ट दिख रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×