ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटियों की शादी के लिए सही उम्र क्या, जल्द फैसला करेगी सरकार

कई दिनों से शादी की उम्र को बदले जाने पर बातचीत चल रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहले बजट में, फिर लाल किले की प्राचीर से. कई दिनों से शादी (Age Of Marriage) की उम्र को बदले जाने पर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश की बेटियों को भरोसा दिलाया है कि जैसे ही इस मामले से जुड़ी कमेटी रिपोर्ट पेश करती है वैसे ही सरकार शादी की सही उम्र तय करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि-

हमारी बेटियों की शादी के लिए सही उम्र क्या हो इसे लेकर चर्चा जारी है. बेटियों ने मुझे इस बारे में लिखा है कि अभी तक संबंधित कमेटी ने अपना फैसला नहीं दिया है. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं जैसे ही कमेटी रिपोर्ट देती है, सरकार इस पर फैसले लेगी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने बोलते हुए ये भी बताया कि उनकी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार बेटियों के लिए जरूरी कदम उठा रही है. जैसे सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर के जल उपलब्ध करा रहा है. हम सिर्फ 1 रुपये में सेनिटरी पैड उपलब्ध करा रहे हैं.

केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को बताया था कि उन्होंने शादी की उम्र और मां बनने के बीच संबंध को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन किया था.

केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया था कि एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिससे शादी की उम्र और मां बनने के बीच के संबंध को पता किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल किले की प्राचीर से भी बोल चुके हैं पीएम

74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से शादी करने की उम्र क्या हो इसे लेकर अहम बात कही थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है जो महिलाओं की शादी की आयु को लेकर पुनर्विचार करेगी. पीएम ने तब भी कहा था कि जब ये कमिटी रिपोर्ट पेश करेगी उसके बाद सरकार अंतिम फैसला लेगी.

बजट पेश करते वक्त ऐलान हुआ था कि महिला और बाल विकास मंत्रालय जया जेटली की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन करेगा और ये टास्क फोर्स तय करेगी कि किसी महिला की मां बनने के लिए सही उम्र क्या है और मातृ मृत्यू दर को कैसे नीचे लाया जाए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ये भी बताया था कि 1978 में महिलाओं के लिए शादी की आयु 15 से बढ़ाकर 18 साल की गई थी. उन्होंने कहा था कि मातृ मृत्यू दर में कमी और पोषण स्तर में सुधार देश की तरक्की के लिए अहम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×