ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन की बात | उरी हमला कायराना घटना, हमें अपनी सेना पर नाज है: मोदी

पीएम मोदी रेडियो ‘मन की बात’ के जरिए हर महीने के आखिरी रविवार को पूरे देश की जनता को संबोधित करते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम ‘मन की बात’ में जनता के सामने अपनी बात रखी.

पीएम मोदी ने उरी के आतंकी हमले के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की. वैसे इस कार्यक्रम में वे अब तक सामाजिक मुद्दों पर ज्यादा फोकस करते आए हैं. 25 सितंबर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या कहा, इस पर एक नजर...

‘मन की बात’ में पीएम मोदी

स्नैपशॉट
  • उरी में शहीदों को श्रद्धांजलि, हमें अपनी सेना पर नाज है
  • शांति, एकता, सद्भाव से समस्‍याओं का समाधान निकल आएगा
  • कश्‍मीर के लोग अब शांति चाहते हैं, वे अब हकीकत समझने लगे हैं
  • कश्‍मीर के लोगों की सुरक्षा अब सरकार की जिम्‍मेदारी
  • कानून-व्‍यवस्‍था लागू करने में अपने सामर्थ्‍य का उपयोग करें सुरक्षाबल
  • पैरालंपिक में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन, देश में दिव्‍यांगों के प्रति नजरिया बदला
  • मरियप्‍पन ने गरीबी को बाधा नहीं बनने दिया
  • स्‍वच्‍छता के प्रति देशभर में जागरुकता बढ़ी है
  • मीडिया ने भी स्‍वच्‍छता मिशन में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया
  • स्‍वच्‍छता के लिए हल्‍पलाइन नंबर: 1969
  • स्‍वच्‍छता को लेकर सुझाव दें और शिकायतें भी करें
  • स्‍वच्‍छता अभियान की फोटो मेरे साथ शेयर करें
  • स्‍वच्‍छता के साथ-साथ वेस्‍ट मैनेजमेंट जरूरी
  • गांधी जयंती पर हर परिवार खादी खरीदे
  • पंडित दीनदयाल उपध्याय जी की जन्म जयंती का आज अवसर है और आज से उनके जन्म की शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हो रहा है
  • विजयादशमी के दिन ही 2 साल पहले ‘मन की बात’ की शुरुआत की थी
  • ये ‘मन की बात’ राजनैतिक छींटा-कशी का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए. ये ‘मन की बात’ आरोप-प्रत्यारोप का कार्यक्रम नहीं बनना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए हर महीने के आखिरी रविवार को पूरे देश की जनता को संबोधित करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×