पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संंबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम लॉकडाउन पर सरकार का फैसला लोगों को बताएंगे. इससे पहले पीएम ने 3 हफ्तों के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल यानी आज खत्म हो रहा है, लेकिन देश में कोरोना मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
11 अप्रैल को राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई पीएम की बैठक के बाद पीएम को कई सीएम ने यही सुझाव दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा कोई उपाय नहीं है. कई राज्य पहले ही लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं, जिसमें ओडिशा, पंजाब और महाराष्ट्र शामिल हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए ऐलान कर सकते हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कुछ सेक्टर में छूट भी दी जा सकती है.खासतौर पर किसानों को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है..
कोरोना वायरस का देश में प्रकोप बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के मामलों की संख्या 9000 से ऊपर जा चुकी है. लॉकडाउन के चलते असंगठित क्षेत्र के कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कत हो रही है. सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लोग कोई कमाई का जरिया न होने से पैदल अपने घर चले गए. कई जगहों से भूख के चलते लोगों की मौत की खबर आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कंफर्म केस बढ़कर 9352 हो गए हैं. इसमें से 8048 एक्टिव केस हैं. वहीं, 980 लोग ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब तक 323 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)