ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट पर आज और कल मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों को लेकर चर्चा करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में जारी COVID-19 संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों को लेकर चर्चा करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंगलवार को पीएम मोदी 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे. इनमें गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब, केरल, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.

इसके बाद पीएम मोदी बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे. इन राज्यों में दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की ये छठे दौर की बातचीत होगी. इस तरह की पिछली बैठक 11 मई को हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×