प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इसे धर्मगुरू जग्गी वासुदेव की संस्था ईशा फाउंडेशन ने बनवाया है. 112 फीट ऊंची इस प्रतिमा में शिव के आदियोगी स्वरूप का चेहरा दिखाया गया है. प्रतिमा बनाने में पत्थर की जगह स्टील के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है.
अनावरण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने योग का तोहफा पूरी दुनिया को दिया है. इसके माध्यम से एकता का संचार हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि आज पूरी दुनिया सिर्फ युद्ध से ही नहीं बल्कि तनाव से भी मुक्ति चाहती है, और उसे पाने के लिए योग करना होगा.
पीएम ने कहा कि आज योग काफी दूर निकल चुका है. पश्चिमी देशों में भी योग अपनाया जा चुका है.
इस यज्ञ का मकसद अगली महाशिवरात्रि तक 10 करोड़ लोगों को योग की शिक्षा देना है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर से लाखों की तादाद में लोग जुटे हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)