ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया दौरे पर पीएम मोदी, ये है एजेंडा

पीएम मोदी ने कहा- मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया के दौरे से एक्ट ईस्ट नीति को मिलेगा बढ़ावा 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए. इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं और उनके दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी एक जून को सिंगापुर में वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता को संबोधित करेंगे.

पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता सम्मेलन को संबोधित करेगा. क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया में सीईओ फोरम को करेंगे संबोधित

फेसबुक पेज पर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर मंगलवार को जकार्ता में होंगे.

I will be visiting Indonesia, Malaysia and Singapore on 29 May – 2 June 2018. India has a robust strategic partnership...

Posted by Narendra Modi on Monday, May 28, 2018
प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है. राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार - विमर्श होगा. साथ ही भारत - इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में हमारा संयुक्त बातचीत होगी. मैं इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा.
पीएम मोदी

मलेशियाई समकक्ष से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी ने कहा कि 31 मई को सिंगापुर जाते समय वह थोड़े समय के लिए मलेशिया में रूकेंगे, जहां मलेशिया के नये नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे.

On 31 May, on my way to Singapore, I will make a brief halt in Malaysia to congratulate the new Malaysian leadership. I look forward to meet Prime Minister Dr. Mahathir Mohamad.

Posted by Narendra Modi on Monday, May 28, 2018

सिंगापुर में राष्ट्रपति हलीमा याकूब से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.

In Singapore I will be focusing on enhancing India-Singapore partnership in areas of Fintech, skill development, urban...

Posted by Narendra Modi on Monday, May 28, 2018

दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे, जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था. मोदी सरकार ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति को शुरू किया था, जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना है.

ये भी पढ़ें-

अमीर लोग लोन लेकर भाग जाते हैं और गरीब चुकाते हैं: पीएम मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×