ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामेश्वरम में अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन करेंगे PM मोदी  

अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर ‘डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक’ की आधारशिला रखी गई थी.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी बरसी पर तमिलनाडु पहुंचेंगे. कलाम की जन्मस्थली तमिलनाडु के रामेश्वरम में 27 जुलाई को एक स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर उनकी कब्रगाह पेई कारूंबु में ‘डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक’ की आधारशिला रखी गई थी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मारक की आधारशिला रखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की प्रांतीय अध्यक्ष तमिलिसै सौंदरराजन ने बयान दिया कि प्रधानमंत्री अगले गुरुवार को रामेश्वर की यात्रा पर आयेंगे जहां वह अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रांतीय इकाई प्रधानमंत्री की यात्रा की तमाम व्यवस्थाएं कर रही है.

स्मारक की खासियत

स्मारक के गेट पर अब्दुल कलाम की सात फुट ऊंची कांस्य मूर्ति बनी हुई है. इसके साथ ही यहां एक नाॅलेज सेंटर भी है जो मुख्य तौर पर तीन विषयों-‘डॉ कलाम का जीवन’, ‘विज्ञान के क्षेत्र में उनका योगदान’ और ‘युवाओं को प्रेरित करने में उनका योगदान’ पर आधारित होगा. इस स्मारक और नॉलेज सेंटर के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×