ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का रोडमैप, देश कैसे बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी

अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी ने अपने भाषण  में क्या-क्या कहा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वंत्रतता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर दिए अपने भाषण में देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बनाने का सपना दिखाया. पीएम ने इस मौके पर कहा कि पहले ये चर्चा होती थी कि किसको, किस इलाके को क्या दिया गया. समय की मांग है कि हम ये सोचें कि हम देश को कहां ले जा सकते हैं. इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना संजोया है. 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कइयों को मुश्किल लगता है. लेकिन मुश्किल चुनौतियां नहीं लेंगे, तो चलने का क्या मजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने कहा -

70 साल में हम 2 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचे है, 2014 से 2019 पांच साल में हम 2 से 3 ट्रिलियन पर डॉलर पहुंचे. आने वाले पांच साल में हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी बन सकते हैं. इकनॉमी बढ़ेगी तो आम आदमी के लिए अवसर पैदा होंगे. 

5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी के लिए पीएम का ब्लूप्रिंट

पीएम ने अपने भाषण में किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का सपना हो, सबके पास घर, बिजली का सपना है. हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर का सपना है. ब्लू इकनॉमी को बल दें. किसान अन्नदाता से ऊर्जा दाता बने. किसान एक्सपोर्टर क्यों न बने. हमारे देश को एक्सपोर्ट बनाना ही होगा. दुनिया भारत को अपना बाजार मानता है. हमें इसे बदलना है. हमारे हर जिले में एक छोटा देश बनने की क्षमता है. हर जिला एक्सपोर्ट हब बने. हर जिले की अपनी खासियत है. निर्यात बढ़ेगा तो यूथ को रोजगार मिलेगा. SME को ताकत मिलेगी, पर्यटन का विकास उतनी तेजी से नहीं हो पाया. हम सबको टूरिज्म को बढ़ावा देना है.

पीएम ने आगे कहा कि हम सोचें कि दुनिया हमारे देश में कैसे आए किसान के पास आमदनी हो. मिडिल क्लास के पास सहूलियत हो. वैज्ञानिक, सेना सक्षम हों तो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकनॉमी हो सकती है. अगर राजनीतिक स्थिरता हो तो व्यापार बढ़ता है, आज दुनिया हमसे व्यापार करना चाहती है.

महंगाई पर पीएम मोदी ने कहा-

गर्व है कि महंगाई कम है और विकास दर बढ़ रही है, हमारे इकनॉमी के फंडामेंटल मजबूत हैं. GST, IBC के सुधार नया भरोसा पैदा कर रहे हैं. हर जिले से कुछ न कुछ एक्सपोर्ट होना चाहिए. हमारी कंपनियां दुनिया के बाजार में जाएं. निवेशक ज्यादा कमाई करें, ज्यादा निवेश करें, निवेशकों को प्रोत्साहन देने के लिए तैयार हैं हमें कुछ मान्यताओं से बाहर निकलने की जरूरत है, जो देश की तरक्की में मदद करता है उसे सम्मान चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×