पिछले जन्मदिन पर मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के बीच समय बिताया था. इस साल उन्होंने पूरा दिन अपने गृह राज्य गुजरात में बिताया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने पहले से ही पूरा शेड्यूल तय कर लिया था.
पीएम मोदी ने इस खास दिन की शुरुआत ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पर घूमकर की. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने पिछले साल साल सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के एक स्कूल में 569 किलो का लड्डू
जन्मदिन पर मां हीराबेन से मिले PM मोदी, साथ खाया खाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने मां हीराबेन के साथ भी लंच किया.
- 01/03(फोटो: ANI)
- 02/03(फोटो: ANI)
- 03/03(फोटो: ANI)
पीएम ने कहा, आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है
पीएम मोदी ने कहा, “ये दिन सरदार साहब और भारत की एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों का स्वर्णिम पृष्ठ है. आज हैदराबाद मुक्ति दिवस भी है. आज के ही दिन 1948 में हैदराबाद का विलय भारत में हुआ था और आज हैदराबाद देश की उन्नति और प्रगति में पूरी मजबूती से योगदान दे रहा है.”
जन्मदिन के मौके पर कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का भी पीएम ने किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में, अधूरी आशाओं और आकांक्षाओं के रूप में पूरे देश ने भुगता है. अब कश्मीर में विकास होगा.”