ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

पीएम मोदी शपथ ग्रहण: बांग्लादेशी राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

सबकी निगाहें अब मंत्रिपरिषद पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं. सीनियर पार्टी नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, मेनका गांधी और जे.पी. नड्डा को फिर से कैबिनेट में रखा जा सकता है.

8:08 PM , 29 May

अरुण जेटली से मिलने जाएंगे नरेंद्र मोदी

सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अरुण जेटली से मिलने उनके घर जाएंगे. मोदी, जेटली से सरकार में बने रहने की बात कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:59 PM , 29 May

पीएम मोदी शपथ ग्रहण: बांग्लादेशी राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद दिल्ली पहुंच चुके हैं. मोदी 30 मई को पीएम पद की शपथ लेंगे.

10:35 PM , 28 May

ममता-केजरीवाल भी शपथ-ग्रहण में होंगे शामिल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है और वह इसमें भाग लेंगे. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों एक दूसरे पर हमला बोलते रहे हैं.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात कही थी.

10:31 PM , 28 May

शपथ ग्रहण से पहले मोदी से मिले शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दो दिन बाद नई सरकार शपथ ग्रहण करने वाली है. ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई, लेकिन संभवत: दोनों ने मंत्रिपरिषद के गठन पर बातचीत की है. सबकी निगाहें अब मंत्रिपरिषद पर हैं, क्योंकि कई नाम हवा में तैर रहे हैं.

अकाली दल बादल की हरसिमरत कौर बादल और लोजपा के रामविलास पासवान भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. कई नए चेहरे सरकार में कनिष्ठ मंत्रियों के रूप में शामिल किए जा सकते हैं, जबकि कुछ पूर्व राज्यमंत्रियों को मंत्रिमंडल में बरकरार रखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 May 2019, 5:36 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×