प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह से लौटते हुए शिमला के मशहूर कॉफी हाउस में काफी पीते नजर आए. हिमाचल के नए सीएम जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह से हेलीपैड लौटते वक्त पीएम के रास्ते में शिमला का मशहूर इंडियन कॉफी हाउस पड़ा, पीएम ने कॉफी हाउस को देखते ही अपना काफिला रोक दिया और वहां रूककर कॉफी पीने लगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सालों पहले इस कॉफी हाउस में काफी वक्त गुजारा था, जब वो पार्टी के काम के लिए हिमाचल में आया करते थे.
कॉफी हाउस के बाहर पीएम मोदी को देखकर वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई और लोग पीएम के साथ सेल्फी लेने लगे.
पीएम मोदी जब हिमाचल बीजेपी के प्रभारी थे, तो वह अक्सर शिमला के इसी कॉफी हाउस में बैठते थे. मोदी ने कॉफी पीने के साथ-साथ यहां मौजूद स्टाफ से भी बातचीत की.
हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ठाकुर के साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)