SCO समिट में हिस्सा लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे. वह कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह SCO की एक गोपनीय बैठक में हिस्सा लेंगे. शाम को भारत-किर्गिज व्यापार मंच का साझा उद्घाटन करेंगे और रात को भारत की ओर से कुछ समझौतों पर दस्तख्त करेंगे. रात को ही वह स्वदेश रवाना हो जाएंगे.गुरुवार को उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपंग और रूसी प्रेसि़डेंट ब्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान से उनका आमना-सामना हुआ लेकिन दुआ-सलाम भी नहीं हुई.
पीएम मोदी और इमरान खान के बीच अभिवादन हुआ
सूत्रों के मुताबिक SCO समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी राष्ट्रपति इमरान खान के बीच अभिवादन हुआ है. दोनों नेताओं ने लीडर लाउन्ज में एक दूसरे का अभिवादन किया.
पीएम मोदी की किर्गिस्तान की द्विपक्षीय यात्रा शुरू
SCO समिट खत्म होने के बाद पीएम मोदी की किर्गिस्तान की द्विपक्षीय यात्रा आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. पीएम का बिश्केक में स्वागत किया गया और इस दौरान किर्गिस्तान के राष्ट्रपति भी मौजूद रहे.
भारत की वित्तीय स्थिति में सुधार दुनिया में विकास का अहम कारण: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिश्केक में कहा है कि भारत की वित्तीय स्थिति में सुधार और टेक्नोलॉजी में प्रगति, दुनिया में विकास के अहम कारण हैं.
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से भारत-किर्गिस्तान बिजनेस फोरम के दौरान मुलाकात की है.