ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेह में PM मोदी ने गलवान के शहीदों को किया याद

15 जून की रात चीन के साथ हुई थी भारत के सैनिकों की झड़प

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंचे. पीएम मोदी सबसे पहले लेह के नीमू पहुंचे और वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम ने जवानों से बात की. वहीं पीएम को अपने बीच देखकर जवानों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने लेह में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा-

आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, हम वहीं लोग हैं जो सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं.
पीएम मोदी के साथ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत और आर्मी चीफ नरवणे भी मौजूद हैं. पीएम के इस दौरे की किसी को जानकारी नहीं थी. शुक्रवार की सुबह अचानक खबर आई कि पीएम मोदी लेह पहुंच गए हैं. 

पीएम मोदी ने थलसेना, वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी के इस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-

प्रधानमंत्री मोदी का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है. मैं प्रधानमंत्री जी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से चीन और भारत के बीच विवाद चल रहा है. 15 जून की रात चीन और भारत के सैनिकों की बीच गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. वहीं चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की भी खबर थी. हांलाकि चीन ने औपचारिक रूप से कोई ऐलान नहीं किया.

उस झड़प के बाद भारत ने चीन को आर्थिक से लेकर कूटनीतिक मोर्चों पर जवाब देना शुरू कर दिया है. चीन के 59 ऐप बैन किए गए. जिस हॉन्गकॉन्ग के मुद्दे पर भारत चुप था, उसपर अब बोलना शुरू किया है. देश के कई राज्यों में चीनी कंपनियों से जुड़े प्रोजेक्ट अटक चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चीन के खिलाफ भारत अब तक कौन से आर्थिक और कूटनीतिक कदम उठा चुका है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×