लोकसभा में सोमवार को जीएसटी संविधान संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी राय पेश की. मोदी ने देश की आजादी के बाद के इस सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म बिल पर कहा कि GST देश के सभी राज्यों में एकसमान विकास करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
वहीं अलग-अलग मुद्दों पर कई किस्म के शॉर्ट-फॉर्म बनाने के शौकीन रहे पीएम मोदी ने जीएसटी बिल को भी ‘ग्रेट स्टेप बाय टीम इंडिया’ बताया.
मोदी ने कहा कि यह बिल साबित करेगा कि इकोनॉमी में आखिरकार खरीददार ही किंग होता है. साथ ही इससे गरीबों का फायदा होगा, क्योंकि गरीबों के काम आने वाली चीजों को GST के दायरे से बाहर रखा जा रहा है. देश के 90 राजनीतिक दलों ने इस बिल पर मंथन किया, तभी यह बिल यहां तक पहुंचा. इसके लिए पीएम मोदी ने सभी दलों को शुक्रिया अदा भी किया.
मोदी ने माना कि जीएसटी बिल को यहां तक लाने में कांग्रेस का भी बड़ा योगदान है.
पीएम मोदी ने GST पर कहीं ये 12 खास बातें...
- टैक्स टेररिज्म से मुक्ति पाने की शुरुआत करता है जीएसटी बिल.
- जीएसटी बिल का मतलब है- ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसफॉर्मेशन’ और ‘ग्रेट स्टेप टुवार्ड्स ट्रांसपेरेंसी’. यानी गवर्नेंस में बदलाव और पारदर्शिता लाने के लिए GST बिल एक ऐतिहासिक कदम है.
- एक देश में, एक मंच, एक मत, एक मंत्र और एक कर बनकर उभरा है जीएसटी.
- GST ने साबित किया कि राज्यों का केंद्र सरकार पर भरोसा बढ़ा है.
- यह लोकतंत्र की जीत है , क्योंकि यह सिर्फ बहुमत की नहीं, सहमति की यात्रा है.
- जीएसटी बिल को हम सभी ने राजनीति का शिकार नहीं होने दिया. इससे साबित हुआ कि देश में राजनीति से काफी ऊपर है देश की राष्ट्रनीति.
- जीएसटी बिल से करों में एकरूपता आएगी. इससे देश में एकसमान विकास हो सकेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा पूर्व के राज्यों का होगा.
- GST लागू होने से देश को अपने सपनों को पूरा करने में गति मिलेगी. हम पश्चिमी देशों की तरक्की के मुकाबले में आ सकेंगे.
- ग्रोथ, इंफ्लेशन और ब्याज दरों को लेकर होने वाली चर्चाओं का जीएसटी से कानूनन समाधान होगा.
- जीएसटी बिल की वजह से सहज धन आएगा, तो मैन्यूफैक्चरिंग की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
- जीएसटी बिल की सबसे बड़ी ताकत है टेक्नोलॉजी. इसकी मदद से भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकेगा.
- जीएसटी बिल को 16 से अधिक राज्य जल्दी ही पास करें. जीएसटी बिल पर कई संवैधानिक औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत.
जीएसटी को आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है. जेटली ने इसे पिछले एक दशक का सबसे बड़ा इकनॉमिक रिफॉर्म करार दिया था. जीएसटी बिल पर लगभग सभी राजनीति दलों ने अपना समर्थन जताया है.
1991 के बाद सबसे बड़े आर्थिक सुधारों की शुरुआत करने वाला जीएसटी विधेयक निचले सदन में भी आसानी से पारित हो जाने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)