ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार गुजरात पहुंचकर अपनी मां से मुलाकात की

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार गुजरात पहुंचकर अपनी मां से मुलाकात की. अपने गृहराज्य पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर फूल चढ़ाए और फिर रोड शो के बाद बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर गए और मां से मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी ने मां के पांव छूए और उनसे आशीर्वाद लिया.

इससे पहले लोकसभा चुनावों में वोट डालने से पहले भी नरेंद्र मोदी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर भी मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.

चुनावों के समय दिए एक्टर अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में पीएम ने बताया था कि व्यस्तता के कारण वो अपनी मां को ठीक से समय नहीं दे पाते हैं.

0

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

अहमदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आप लोगों का आशीर्वाद लेने गुजरात आया हूं. 2014 से पहले मुझे कोई नहीं जानता था, गुजरात के विकास की वजह से ही देश ने मुझे जाना.'

पीएम मोदी ने सूरत अग्निकांड पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘सूरत अग्निकांड के परिवारों को ईश्वर शक्ति दें. इस घटना पर जितना दुख जताया जाए कम है.’ सूरत के एक कॉम्प्लेक्स में लगी आग में 20 बच्चों की मौत हो गई थी.

लोकसभा चुनावों में एनडीए को 303 सीटें

लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए को एक बार फिर जबरदस्त जीत मिली है. 542 सीटों पर हुए चुनावों में एनडीए को 303 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22 और जेडी(यू) को 16 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी ने केवल 1 सीट पर जीत दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×