ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में PM मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, थेरेसा से हुई मुलाकात

बुधवार को पीएम मोदी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात लंदन पहुंचे. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने मोदी की अगवानी की. मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए नाइटेड किंगडम पहुंचे हैं. पीएम मोदी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच अलगावाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा सहित साझा हितों के अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी थेम्स नदी के किनारे पर स्थापित बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मोदी ने 2015 में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान इस प्रतिमा का अनावरण किया था. फ्रांसिस क्रीक इंस्टीट्यूट में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ दूसरी मुलाकात करेंगे.

भारतीय समुदाय के लोगों ने किया स्वागत

भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है पीएम का कार्यक्रम

स्नैपशॉट

शाम 5 बजे साइंस म्यूजियम में जाने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री भारतीय मूल के लोगों और वैज्ञानिकों से मिलेगें.

इसके बाद वे लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन में शामिल होंगे.

पीएम शाम को क्वीन एलिजाबेथ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

महारानी एलिजाबेथ से भी मिलेंगे मोदी

पीएम मोदी का बुधवार शाम को क्वीन एलिजाबेथ से भी मिलेंगे. पीएम बर्किंघम पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर सेंट्रल हॉल में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मोदी सोशल मीडिया पर सवालों के जवाब देंगे, इसे यूरोप इंडिया फोरम ने आयोजित किया है.

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात स्वीडन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई थीं. पीएम ने मुद्राधन से लेकर आयुष्मान भारत तक की कई योजनाओं का जिक्र किया.

ये भी पढ़ें-

अगला पीएम बनने की रेस में नरेंद्र मोदी कौन-से कार्ड खेल सकते हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×