ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आज असंभव को संभव कर रहा भारत’, हाउडी मोदी में PM की बड़ी बातें

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अर्थव्यवस्था सहित देश को मजबूत बनाने की दिशा में उठाये गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘भारत में सब अच्छा है, भारत में सब चंगा है’’.

ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. भारत कुछ लोगों की सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता. बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोदी ने हिन्दी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती सहित कई भाषाओं में कहा कि भारत में सब कुछ अच्छा है . प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आतंकवाद, पाकिस्तान, आर्टिकल 370 से लेकर भारत-अमेरिका संबंध और सरकार की उपलब्धियों तक पर अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि अब भारत में बहुत कुछ हो रहा है और बहुत कुछ बदला जा रहा है. पीएम ने कहा कि भारत आज चुनौतियों को टाल नहीं रहा, उनसे टकरा रहा है और हर असंभव को संभव कर रहा है. इस दौरान पीएम ने खुद की कुछ पंक्तियां भी सुनाई.

(फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)

पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

सरकार के आर्थिक पहल पर मोदी ने कहा कि भारत ने 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी और काम शुरू कर दिया है. हम आधारभूत ढांचा, निवेश और निर्यात को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागीदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया.

  • 01/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 02/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 03/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 04/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 05/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 06/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 07/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 08/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 09/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 10/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 11/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 12/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 13/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)
  • 14/14
    (फोटो: पीएमओ/ ट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×