ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉनसून सत्र से पहले PM मोदी-बाहर गर्मी है, पता नहीं संसद के अंदर कम होगी या नहीं

राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) और राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपनी बात रखी है. पीएम मोदी ने मीडिया के सामने अपने संबोधन की शुरुआत में चुटकी लेते हुए कहा, ' ये सत्र मौसम से तो जुड़ा हुआ है, दिल्ली में भी बारिश ने दस्तक दिया है, फिर भी न बाहर की गर्मी कम हो रही है और पता नहीं अंदर (संसद के भीतर) भी गर्मी कम होगी या नहीं.'

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनसून सत्र में हिस्‍सा लेने संसद पहुंचे हैं, इसी दौरान उन्होंने कहा, "यह कालखंड बहुत महत्वपूर्ण है. ये आजादी के अमृत महोत्‍सव का कालखंड है. 15 अगस्त का विशेष महत्व है. और आने वाले 25 साल के लिए जब देश शताब्दी मनाएगा, तो हमारी 25 साल की यात्रा कैसी रहे, हम कितनी तेज गति से चले इसके संकलप लेने का कालखंड है."

पीएम मोदी ने कहा, "ये सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं. आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे."

पीएम मोदी ने कहा,

हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं. तीर्थक्षेत्र मानते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो. जरूरत पड़े तो वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो, बहुत उत्तम प्रकार से विशलेषण हो ताकि निर्णयों में सकरात्मक योगदान हो सके. मैं सभी सदस्यों से आवेदन करूंगा कि सदन को जितना प्रोडक्टिव और फ्रूटफुल बना सकें उतना बनाएं. सबके प्रयास से लोकतंत्र चलता है, सबके प्रयास से सदन चलता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा, "हर पल याद रखें कि आजादी के लिए जिन्होंने अपनी जवानी खपा दी, अपना जीवन खपा दिया, जिंदगी जेलों में काटी, कुछ ने शहादत स्वीकर की, उनके सपनों को ध्यान में रखते हुए सदन का सर्वाधिक सकारात्मक उपयोग हो."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×