ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी जैसलमेर में जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली 

पीएम बनने के बाद मोदी ने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में जवानों के साथ मनाई थी.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली जैसलमेर बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम इंडियन आर्मी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगें और उनके साथ सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम लोंगेवाला पोस्ट पर दिवाली मनाएंगे. इसके लिए सेना और एसपीजी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली अक्सर जवानों के साथ ही मनाते आए हैं. पीएम मोदी ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर जवानों के बीच जाकर दिवाली मनाई है. पीएम मोदी इस दौरान जवानों से मुलाकात करते हैं और उनके साथ कुछ वक्त बिताते हैं. 

पीएम मोदी 2014 में सत्ता संभालने के बाद से ही अक्सर जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपनी पहली दिवाली सियाचिन में जवानों के साथ मनाई थी. 2015 में भी पीएम ने अमृतसर के डोगराई वॉर मेमोरियल में दिवाली मनाई थी. 2016 में पीएम ने हिमांचल के पास किन्नौर के चांदो गांव में दिवाली का जश्न मनाया.

2017 में भी प्रधानमंत्री दीवाली मनाने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पहुंचे थे. इस साल उन्होंने सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.

ये भी पढ़ें- ट्रंप के खतरनाक एक्शन, नहीं माने तो कैसे हटाएंगे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×