ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी का इजरायल दौरा, दोस्ती के नए दौर की होगी शुरुआत

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरे का बड़ा सांकेतिक महत्व होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी तीन दिन के इजरायल दौरे पर रवाना हो चुके हैं. भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे पीएम इजरायल पहुंचेंगे. पिछले 70 साल में इजरायल का दौरा करने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.

सोमवार को उन्होंने कहा, "इजरायल का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री के रूप में मैं इस अभूतपूर्व दौरे को लेकर काफी उत्सुक हूं, जो दोनों देशों और दोनों देशों के लोगों को करीब लाएगा." उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने कूटनीतिक संबंधों के 25 साल का जश्न मना रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम हमारी साझेदारी के सभी पहलुओं पर और आपसी हित के लिए कई क्षेत्रों में इसे मजबूत करने को लेकर नेतन्याहू के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे. 
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

आतंकवाद पर भी होगी चर्चा

इजरायल के एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कहा, “आतंकवाद को किसी खास मजहब से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. भारत और इजरायल आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए पहले से अधिक सहयोग कर सकते हैं और एक-दूसरे के प्रयास का पूरक बन सकते हैं.”

प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दौरान उन्हें इजरायली समाज के विभिन्न वर्गों के साथ आदान-प्रदान का एक अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा, "मैं इजरायल में मौजूद खासतौर से विशाल भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने को उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच एक स्थायी कड़ी हैं."

पीएम मोदी ने कहा कि वह प्रमुख भारतीय और इजरायली सीईओ और स्टार्ट-अप्स से मिलेंगे और जमीनी स्तर पर कारोबार और निवेश साझेदारी बढ़ाने की अपनी साझी प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे.

अपने प्रवास के दौरान मैं याद याशेम स्मारक संग्रहालय भी जाऊंगा और मानव इतिहास के भयानक त्रासदियों में गिने जाने वाले होलोकास्ट के पीड़ितों के प्रति सम्मान जाहिर करूंगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

भारतीय सैनिकों को अर्पित देंगे श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने बताया " मैं उन साहसी भारतीय सैनिकों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा, जिन्होंने हाइफा की आजादी के दौरान 1918 में अपनी जिंदगियां कुर्बान कर दी थीं."

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार से छह जुलाई के बीच इजरायल दौरे का बड़ा सांकेतिक महत्व होगा. यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरे के ठोस नतीजे आएंगे."

ऐतिहासिक यात्रा के लिए इजरायल तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक बताया.

नेतन्याहू ने जोर देते हुए कहा कि ‘मेरे मित्र नरेंद्र मोदी’ की आगामी यात्रा के दौरान दुनिया में खासकर एक ' 'प्रौद्योगिकी दिग्गज ' ' के तौर पर इजरायल की बढ़ती स्वीकार्यता पूरे भाव से सामने आने वाली है.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×