ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी फिलीपींस रवाना, ट्रंप समेत कई नेताओं से होगी बात

पीएम मोदी आसियान-भारत शिखर बैठक और ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान 15वें आसियान और 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान व्यापार और संपर्क बढ़ाना मोदी की मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है.

पीएम मोदी का ये पहला आधिकारिक फिलीपींस दौरा है. इस दौरे पर मोदी दुनिया के दूसरे नेताओं से मिलेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल हैं. ये सभी नेता पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.

दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलीपींस यात्रा आसियान के लिए भारत की प्रतिबद्धता की प्रतीक : मोदी

पीएम मोदी ने शनिवार को अपनी इस यात्रा को लेकर कहा कि ये यात्रा भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. साथ ही 15वें भारत-आसियान सम्मेलन, 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन के लिए उनका ये दौरा और राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ देश के संबंधों को और मजबूत बनाएगी.

फिलीपींस की मेरी पहली यात्रा के दौरान मैं फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्साहित हूं. मैं वहां अन्य आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन के नेताओं के साथ बातचीत करूंगा.
पीएम मोदी

यात्रा के दौरान पीएम मोदी फिलीपींस में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे. साथ ही वहां अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (आईआरआरआई) और महावीर फिलीपींस फाउंडेशन इंक (एमपीएफआई) का भी दौरा करेंगे.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×