ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी करेंगे श्री श्री के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम ‘विश्व सांस्कृतिक महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

विश्व सांस्कृतिक महोत्सव एक नजर में

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आयोजकों को जुर्माने की राशि देने के लिए आज तक का समय दिया
  • किसानों की फसल नष्ट करने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए खड़ा हुआ विवाद
  • जुर्माने की राशि देने के मुद्दे पर आयोजकों ने अपने रुख में नरमी लाई
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम ‘विश्व सांस्कृतिक महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भी आने की बात की जा रही थी. लेकिन, आखिर में राष्ट्रपति ने इस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.

श्री श्री के रुख में नरमी के संकेत

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस कार्यक्रम की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसानों को ध्यान में रखते हुए आयोजकों पर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. लेकिन, श्री श्री रविशंकर ने इस फैसले से भी असंतुष्टी जताते हुए फैसले के खिलाफ अपील करने को कहा था.

हालांकि, अब श्री श्री के रुख में नरमी के संकेत देखे जा रहे हैं. एनजीटी में कल की सुनवाई के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के वकील ने कहा कि उनके पास ट्रिब्यूनल के आदेश का पालन करने के लिए काफी टाइम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×