ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक केस: पहली चार्जशीट दायर, HDIL चेयरमैन राकेश वाधवान नामजद

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एस्प्लेनेड कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PMC बैंक घोटाला केस में पहली चार्जशीट दायर की गई है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एस्प्लेनेड कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसमें HDIL के राकेश और सारंग वाधवान समेत 5 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राकेश और सारंग वाधवान के अलावा चार्जशीट में PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह, पूर्व एमडी जॉय थॉमस और पूर्व डायरेक्टर सुरजीत अरोड़ा का नाम भी शामिल है.

क्या है PMC बैंक घोटाला?

23 सितंबर को अचानक खबर आई कि RBI ने PMC बैंक पर पाबंदियां लगा दी हैं. RBI का कहना था कि PMC बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को गलत तरीक से कर्ज दिया. PMC बैंक ने नियंमों को ताक पर रखकर कुल लोन कैपिटल 8,880 रुपये का 73 फीसदी यानी 6,500 करोड़ रुपये अकेले HDIL को ही दे दिया था. RBI ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद PMC बैंक पर लोन देने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा RBI ने बैंक मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई की.

23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से लेकर 4 नवंबर तक बैंक के नौ खाताधारकों ने अपनी जान गंवा दी है.

PMC बैंक ने क्या गड़बड़ी की?

  • PMC बैंक पर आरोप है कि उसने 6500 करोड़ रुपये यानी बैंक के टोटल कैपिटल का 73% हिस्सा सिर्फ एक ही कंपनी HDIL को दे दिया था, जो अब दिवालिया हो गई है
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMC बैंक के एमडी जॉय थॉमस की अगुवाई में बैंक मैनेजमेंट ने रियल एस्टेट कंपनी हाउसिंग डिवेलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) को फंड दिलाने के लिए कई डमी अकाउंट खोले हुए थे
  • दिवालिया हो चुकी कंपनी पर बकाया इस लोन को बैंक ने RBI की गाइडलाइंस के बावजूद एनपीए में नहीं डाला. वह भी तब जबकि कंपनी लोन को चुकाने में लगातार फेल होती रही
  • RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, ऐसे मामलों में बैंक को लॉस का जिक्र करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×