ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाला: केंद्र ने कहा,एसआईटी जरूरी नहीं,हमारी जांच जारी 

नीरव मोदी, उसके रिश्तेदार गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ 31 जनवरी को पहली एफआईआर दर्ज की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का अनुरोध करने वाली याचिका का सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया. सरकार ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस धनन्जय वाई. चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा, ‘‘इस समय वह इस मामले के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं.'' पीठ ने इसके साथ ही वकील विनीत ढांडा की जनहित याचिका सुनवाई के लिए आगे 16 मार्च की तारीख तय की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कहा कि वह इस मामले में एफआईआर होने के बाद जांच शुरू हो जाने सहित कई मुद्दों पर जनहित याचिका का विरोध कर रहे हैं. जनहित याचिका में पंजाब नेशनल बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, वित्त मंत्रालय और कानून मंत्रालय को अपराधी बनाया गया है.

याचिका में क्या-क्या कहा गया है, जानिए यहां-

  • बैंकिंग धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल नीरव मोदी और दूसरों को दो महीने के भीतर वापस लाने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया जाए
  • नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित मौजूदगी वाले इस धोखाधड़ी मामले की जांच विशेष दल (एसआईटी) से कराई जाए
  • पंजाब नेशनल बैंक के टॉप मैनेजमेंट की भूमिका की भी जांच कराई जाए
  • देश में बैंकों के बट्टे खाते वाले कर्जो के मामलों से निपटने के लिये खास सिस्टम बनाया जाए
  • दस्तावेजों में कमियों के आधार पर भी कर्ज की मंजूरी देने वाले बैंक कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने और कर्ज की वसूली के लिये अधिकारियों (भले ही रिटायर्ड) की सपंत्ति जब्त करने का निर्देश दिया जाए

जांच ब्यूरो ने इस घोटाले के मामले में नीरव मोदी, उसके रिश्तेदार गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ 31 जनवरी को पहली एफआईआर दर्ज की थी. अब कुछ दिन पहले एक दूसरी एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- रोटोमैक घोटाला:2 साल तक सोया रहा BoB, नीरव मोदी कांड से खुली नींद

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×