चंडीगढ़ के पास मोहाली से पुलिस ने 42 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को धर दबोचा है, जिनमें एक महीला और 2 आदमी हैं. बताया जा रहा है कि इनका मास्टरमाइंड अभिनव वर्मा वही शख्स है जो पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इंडिया के अवॉर्ड के लिए चुना गया था.
पुलिस के मुताबिक अभिनव बीटेक का छात्र है जबकि इस मामले में शामिल उसकी कजन विशाखा वर्मा एमबीए की छात्र है. वहीं तीसरा शख्स सुमन नागपाल प्रॉपर्टी डीलर है.
मोहाली के पुलिस अधीक्षक परमिंदर सिंह भंडाला ने बताया कि इनको तीनों को एक ऑडी कार से पकड़ा गया है, जिस पर अवैध लाल बत्ती लगी थी. उनके दो साथी अब भी फरार हैं.
पुलिस ने कहा कि नोटबंदी के बाद आरोपियों ने 2000 रुपये के नकली नोट छापना शुरू कर दिया था. पुलिस के मुताबिक, बरामद किए गए नकली नोट बेहतरीन गुणवत्ता के हैं और असली 2,000 रुपये के नोट से काफी मिलते-जुलते हैं.
(भाषा इनुपट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)