ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K:सुरक्षाबलों ने लिया कांस्टेबल के हत्यारों से बदला, 3 आतंकी ढेर

छुट्टी पर अपने घर गए थे पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ट्रेनी कांस्टेबल को बेदर्दी से मारने वाले 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों की कोशिशों से शनिवार को कांस्टेबल मुहम्मद सलीम के अपहरण और हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को खत्म कर दिया गया. सलीम कठुआ पुलिस प्रशिक्षण स्कूल से छुट्टी पर घर आए थे, और आतंकियों ने शुक्रवार की रात को उनका अगवा कर लिया.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि छुट्टी पर चल रहे कांस्टेबल सलीम शाह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मुतालहामा इलाके में उनके घर से आतंकवादियों अगवा किया था. उन्होंने बताया कि शाह का शव रेडवानी पयीन गांव के निकट एक नर्सरी से मिला था. प्रवक्ता ने बताया कि उनके शव पर जख्मों के कई निशान पाए गये हैं जिससे पता चलता है कि आतंकवादियों ने उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया था.

प्रवक्ता ने बताया कि शाह 2016 में पुलिस सेवा में शामिल हुये थे और वह डीपीएल पुलवामा में तैनात थे. मारे गये कांस्टेबल के परिवार में उनके बुजुर्ग माता - पिता, दो भाई और एक बहन हैं और वह अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाले शख्स थे.

वहीं, कश्मीर पुलिस ने शहीद हुए कांस्टेबल सलीम शाह को पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.

एक साल में 25 पुलिसकर्मियों की हत्या

पिछले एक साल में जम्मू कश्मीर में 25 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. सलीम शाह से पहले इसी महीने पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार को शोपियां जिले में अगवा कर मार दिया गया था. पिछले महीने भी आतंकियों ने आर्मी के औरंगजेब को भी अगवा कर लिया था, वो ईद के मौके पर शोपियां में अपने घर जा रहे थे. उनका शव पुलवामा जिले के एक गांव से मिले था.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×