ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी के पोस्‍टर पर गहराया विवाद, शाह ने जारी किया नोटिस

बीजेपी के करीबी सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह को यूपी के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कमान सौंपी जा सकती है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

बीजेपी में वरुण गांधी के रोड शो पर नाखुशी

  • पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया
  • शाह ने इलाहाबाद में वरुण गांधी के होर्डिंग और रोड शो पर मांगी थी रिपोर्ट
  • होर्डिंगों में वरुण गांधी को यूपी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर दिखाने की कोशिश हुई थी
  • बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने वरुण गांधी के समर्थन में बयान दिया

बीजेपी चीफ अमित शाह ने इलाहाबाद में वरुण गांधी के पोस्टर वाले मामले में 2 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बीजेपी ने इलाहाबाद में 2 दिनों की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने गाजे-बाजे के साथ एंट्री ली थी. वहीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरुण गांधी के नाम से भी जबरदस्त नारेबाजी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी के पोस्टर में मोदी-श्‍ााह

बीजेपी ने पोस्टर विवाद पर कहा है कि वरुण गांधी के पोस्टर पार्टी ने नहीं लगाए हैं और इन पोस्टरों की जांच जारी है.

Newsx की खबर के मुताबिक, बीजेपी ने वरुण गांधी वाले पोस्टर छापने वाली कंपनी की जांच-पड़ताल की है. इस जांच के बाद ही यूपी के बीजेपी चीफ केशव प्रसाद मौर्य ने दो चिह्नित सदस्यों को नोटिस थमा दिया है. इन पोस्टरों में पीएम मोदी के साथ ही अमित शाह मौजूद थे.

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया वरुण का समर्थन

बिहार चुनाव के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने वरुण गांधी के सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. सिन्हा ने कहा है कि जनता में वरुण गांधी की छवि पार्टी के लिए लड़ने वाले योद्धा की है और यूपी के लोग वरुण को स्वीकार करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×