ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बिजली की दरों में बदलाव, फिक्स चार्ज बढ़े, पर दाम घटे

केजरीवाल सरकार का दावा- दिल्ली में चार साल से नहीं बढ़े बिजली के दाम

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में बिजली के रेट कम हो गए हैं. बिजली की दर प्रति यूनिट कम कर दी गई है, लेकिन फिक्स चार्ज बढ़ा दिए गए हैं.

दिल्ली बिजली नियामक प्राधिकरण (डीईआरसी) की नई दरों में बिजली कनेक्शन पर लगने वाला फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया है. वहीं प्रति यूनिट दाम सस्ता कर दिया गया है.

DERC ने फिक्स चार्ज बदले

नई दरों के मुताबिक, 2 किलोवाट के कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 20 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये और 2 किलोवाट से 5 किलोवाट तक के कनेक्शन पर चार्ज 35 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है.

केजरीवाल सरकार का दावा- दिल्ली में चार साल से नहीं बढ़े बिजली के दाम
डीईआरसी ने घरेलू बिजली पर प्रति यूनिट दर में भी बदलाव किया है.
(फोटो: क्विंट हिंदी/तरुण अग्रवाल)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP सरकार का दावा- चार साल से नहीं बढ़ीं दरें

बिजली की नई दरों की घोषणा के बाद बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं के घरेलू उपभोग की बिजली के बिल में कटौती की गई है. उन्होंने बताया, "हरेक उपभोक्ता का बिल कम हो गया है. कुछ लोगों का बिल 100 रुपये कम हुआ, तो कुछ का 50 रुपये."

जैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली उत्पादक संयंत्रों द्वारा उत्पादित बिजली की निर्धारित दर 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी और दिल्ली सरकार उन संयंत्रों से बिजली खरीदती है.

मौके पर मौजूद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "यह चौथा साल है, जब दिल्ली में बिजली महंगी नहीं होगी."

लेकिन बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया.

सब्सिडी पाने वालों को झटका

नई दरों से बिजली बिल पर सब्सिडी पाने वालों को झटका लगा है. बता दें कि दिल्ली सरकार 0 से 200 या 201-400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले ग्राहकों को 50 फीसदी तक की सब्सिडी देती है. लेकिन अब नए टैरिफ प्लान में फिक्स चार्ज बढ़ने से सब्सिडी पाने वालों को झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में कोहली का भी पुतला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×