ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह के नक्शे कदम पर प्रज्ञा ठाकुर, नेहरू को कहा ‘अपराधी’

बीजेपी नेता और भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली बीजेपी नेता और भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी का समर्थन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा और उनकी तुलना 'अपराधी' से कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को लागू करने के लिए शिवराज सिंह चौहान द्वारा नेहरू को 'अपराधी' कहे जाने वाले बयान पर भोपाल में प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को प्रज्ञा ने कहा -

“जो कोई भी हमारी मातृभूमि को चोट पहुंचाएगा, जो भी हमारे भारत को तोड़ने की कोशिश करेगा, वह निश्चित रूप से एक अपराधी है. इसमें कोई शक नहीं”

रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिकल 370 को रद्द करने का विरोध करने वालों को ठाकुर ने कहा कि वे देशभक्त नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देशभक्त वो हैं जिन्हें धारा 370 और 35A हटाने पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गर्व है.

ये भी पढ़ें - राज ठाकरे को ईडी का नोटिस,MNS ने कहा-मोदी को घेरने का बदला है ये

शिवराज ने कहा था- नेहरू ने अपराध किया

हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आर्टिकल 370 को लागू करने का नेहरू का फैसला एक "अपराध" था. उनके इस बयान पर विपक्ष ने तीखी आलोचना की है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक शिवराज ने कहा था, "आर्टिकल 370 को लागू करना एक अपराध था. इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिला, जबकि शेख अब्दुल्ला का परिवार संपन्न हो गया. कश्मीर के लोग गरीब बने रहे. नेहरू ने पाकिस्तान के साथ युद्ध में युद्ध विराम की घोषणा करने का अपराध किया था. उस समय भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर खदेड़ रही थी. उस वक्त युद्ध विराम के ऐलान के बाद इसका एक-तिहाई हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास रह गया."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्टिकल 370 को रद्द करने का विरोध करने पर प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी बरसीं. उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म और राष्ट्रहित के लिए काम करते हैं, उन्हें एक साथ आना चाहिए और यही वजह है कि उन्हें (प्रज्ञा को) सांसद के तौर पर चुना गया.
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने दिग्विजय सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में भोपाल संसदीय सीट से हराया था.

(एनडीटीवी और इंडिया टुडे के इनपुट्स के साथ)

ये भी पढ़ें - शेहला रशीद बोलीं- कश्मीर में हो रहा टॉर्चर, सेना ने दिया जवाब

बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाक से युद्ध के लिए तैयार थी सेनाः रावत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×