प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि इससे सत्ताधारी दल का हिंसक चेहरा सामने आ गया है. कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों ने भी बीजेपी को निशाने पर लेकर सार्वजनिक माफी की मांग की है.
प्रज्ञा ठाकुर ने एक्टर कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता दिया.
प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को लेकर दिया विवादित बयान
एक्टर कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी करार दिया था. उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ था. अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के ताजा बयान ने एक बार फिर से विपक्ष को हमला करने का मौका दे दिया है. ठाकुर ने कहा-
नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.
प्रज्ञा से कमल हासन के हालिया बयान के बारे में सवाल किया गया था. मालूम हो कि कुछ दिन पहले मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक और एक्टर कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था.’
प्रज्ञा साल 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है. इस सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है.
देश से माफी मांगें मोदी और अमित शाहः दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता और भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) के खिलाफ (प्रज्ञा ने) जिन शब्दों का प्रयोग किया गया है, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं. नाथूराम गोडसे हत्यारा था और उसको महामंडित करना राष्ट्रभक्ति नहीं है. ये राष्ट्रद्रोह है. नरेन्द्र मोदीजी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश बीजेपी के लोग इस पर बयान दें और देश से माफी मांगें.’’
बयान से किनारा करना काफी नहीं हैः प्रियंका गांधी
गोडसे को देशभक्त बताना पूरे देश का अपमान, माफी मांगें PM: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रज्ञा का बयान पूरे देश का अपमान है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. सुरजेवाला ने कहा, ''आज एक बात तो साफ हो गई कि भाजपाई गोडसे के सच्चे वंशज हैं. हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान..., यह है भाजपाई डीएनए.''
उन्होंने दावा किया, ''बीजेपी का हिंसक चेहरा बेनकाब हो गया. आज फिर बापू की विचारधारा पर भाजपाई प्रहार हुआ. प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताकर पूरे देश का अपमान किया है. यह एक ऐसा अक्षम्य अपराध है जिसे देश कभी माफ नहीं कर सकता.''
अगर गोडसे देशभक्त हैं तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही हैं: उमर
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर उन पर हमला बोला है. उमर ने प्रज्ञा का नाम लिए बिना ट्वीट किया, "राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त है तो क्या महात्मा गांधी देशद्रोही हैं?"
प्रज्ञा ठाकुर पर कुमार विश्वास का तंज
मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा, "बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात करके और पूछेगी कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया. महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)