ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोका यूनिवर्सिटी के वीसी पद से प्रताप भानु मेहता का इस्तीफा

भानु मेहता की जगह मालाबिका सरकार ने ली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजनीतिक विशेषज्ञ प्रताप भानु मेहता ने अशोका यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह यूनिवर्सिटी की ही प्रिंसिपल एडवाइजर मालाबिका सरकार को नया वाइंस-चांसलर नियुक्त किया गया है. प्रताप भानु मेहता ने कहा है कि वो फिर से अपने शैक्षणिक जीवन में लौटना चाहते हैं और प्रशासनिक काम की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा है कि मेहता यूनिवर्सिटी में पढ़ाना जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भानु मेहता का कहना है कि पिछले कुछ वक्त से वो बतौर वाइस-चांसलर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कामकाज और अपने शैक्षणिक कार्यों के बीच संतुलन नहीं बना पा रहे थे.

मैं एक ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं कुछ लंबे शैक्षणिक कार्यों को पूरा करना चाहता हूं जो मैंने खुद के लिए तय किया था. इसलिए, ये सही वक्त है कि प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी सक्षम हाथों में सौंपी जाए. मैं एकेडमिक्स में पहले से भी ज्यादा सक्रिय रहूंगा.
प्रताप भानु मेहता

भानु मेहता की जगह लेने वाली मालाबिका सरकार प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता की पूर्व कुलपति रह चुकी हैंय सरकार इंग्लिश लिटरेचर की प्रोफेसर हैं. इससे पहले, वो जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता में इंग्लिश डिपार्टमेंट की हेड थीं. वो जादवपुर यूनिवर्सिटी काउंसिल और यूनिवर्सिटी के अलग-अलग शैक्षणिक निकायों की मेंबर रह चुकी हैं.

(इनपुट: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×