ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में कानून पारित हो, तभी बन सकता है राम मंदिर: विहिप

तोगड़ि‍या ने विहिप की मांग को दोहराते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद कानून बनाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़ि‍या ने मार्च में आयोजित बीकानेर की सभा में धमकाने वाले अंदाज में यह कहा था कि देश में हिंदू नहीं बचेगा, तो दोनों ही बड़ी पार्टियां नहीं बचेगी. अब इन दोनों ही पार्टियों से उन्होंने आग्रह किया है उन्हेें संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित करना चाहिए.

सोमवार को तोगड़ि‍या ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) की मांग को दोहराते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद कानून बनाए, यह जरूरी है.

हमारे लिए यह बात पूरी तरह से साफ है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण केवल कानून बनाकर ही किया जा सकता है. यही एकमात्र रास्ता है.
प्रवीण तोगड़िया

‘मोदी वादा निभाएंगे!’

तोगड़िया ने सरकार से कानून पारित करने के लिए दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाने का आग्रह किया. लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं रखी.

उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हिंदू समाज को आश्वस्त किया था कि राम मंदिर अयोध्या में बनेगा, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वादा निभाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×