हिन्दू धर्म में कुंभ मेले का खासा महत्व है. हिंदू कुंभ को पावन तीर्थयात्राओं में से एक मानते हैं. प्रयागराज कुंभ में कई कर्मकांड शामिल होते हैं. लाखों श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचते हैं और त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाते हैं.
ऐसा माना जाता है कि त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर सभी पाप धुल जाते हैं. इस बार ये विश्व विख्यात कुंभ मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगा.
क्विंट हिंदी की टीम प्रयागराज पहुंची है. यहां से हम आपको कुंभ की खूबसूरती को दिखाने वाली तस्वीरें, मेले से जुड़े तमाम दिलचस्प किस्से और कुंभ 2019 के आयोजन से जुड़ी हर बात बताएंगे. हम आपको ये भी बताएंगे कि कुंभ 2019 के मुख्य आकर्षण क्या हैं?
क्विंट हिंदी की टीम कैमरे की नजर से दिखाएगी आस्था का संगम 'कुंभ 2019'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
प्रयागराज आकर मिला आध्यात्मिक अनुभवः मॉरीशस पीएम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर कहा कि उन्हें कुंभ में आकर आध्यात्मिक अनुभव की प्राप्ति हुई है. जगन्नाथ वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि थे. संगम तट पर मीडिया को संबोधित करते हुए जगन्नाथ ने कहा, “सबसे पहले मैं प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मेरा, मेरी पत्नी, मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की गई. वाराणसी और फिर प्रयागराज आना मेरे लिए, मेरी पत्नी और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा है.”
उन्होंने कहा, “ मैं आशा करता हूं कि मेरी इस यात्रा से भारत और मॉरीशस के बीच पहले से कायम मजबूत रिश्ता और प्रगाढ़ होगा. आइये, संगम की इस आध्यात्मिक भूमि पर हम गंगा मां से भारत और मॉरीशस के लिए आशीर्वाद मांगे.”
Kumbh 2019 | पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
भारतीय पंचांग के पौष मास के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पौष पूर्णिमा कहते हैं. पूर्णिमा को ही पूर्ण चन्द्र निकलता है. कुंभ मेले की अनौपचारिक शुरूआत इसी दिन से मानी जाती है. इसी दिन से कल्पवास भी शुरू होता है.
हिंदुओं में पौष पूर्णिमा के स्नान का खास महत्व है. पौष पूर्णिमा के बारे में शंकराचार्य अधोक्षानंद ने कहा, ‘‘पौष पूर्णिमा हिन्दुओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन देशभर से आने वाले श्रद्धालु संगम पर डुबकी लगाने के लिए इकट्ठे होते हैं.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुंभ मेले में पूजा-अर्चना की. CM योगी और गवर्नर राम नाइक भी मौजूद
पहले शाही स्नान पर रिकॉर्ड 2.25 करोड़ लोग आए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि पहले शाही स्नान के अवसर पर कुंभ मेले में सवा दो करोड़ लोग आए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
योगी ने कुंभ में मकर संक्रांति के मौके पर पहले शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर सभी संतो धर्माचार्य और श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया.