ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति चुनावः सोनिया ने कहा, नंबर में कम लेकिन जमकर लड़ेंगे हम

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है, जबकि उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को वोटिंग होगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

"इस मुकाबले में भले ही संख्याबल में हम कम हों, नंबर हमारे खिलाफ हों, लेकिन लड़ाई लड़ी जाएगी और जमकर लड़ी जाएगी." यह कहना है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का. राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी मुकाबले को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होने हैं. सोमवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. जबकि उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को मतदान होगा.

राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार - मीरा कुमार और गोपाल कृष्ण गांधी - की मौजूदगी में विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने इस राष्ट्रपति चुनाव को "संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिए" के खिलाफ लड़ाई करार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया ने कहा, "हम भारत को ऐसे लोगों का बंधक नहीं बनने दे सकते जो इस पर एक संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक नजरिया थोपना चाहते हैं."

हमें फैसला करना है कि हमें कैसा भविष्य चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष ने मीटिंग में कहा,

हमें अब सबसे ज्यादा सजग रहना होगा कि हम कौन हैं, अपनी आजादी की लड़ाई में हम किस लिए लड़े और अब हम अपने लिए कैसा भविष्य चाहते हैं. यह चुनाव अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की मांग करता है ताकि उस भारत को बचाया जा सके जिसके लिए महात्मा (गांधी) और स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी.

किसको किसका समर्थन?

बीजेपी के ओर से राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद उम्मीदवार हैं. रामनाथ कोविंद को कुछ क्षेत्रीय पार्टियों को छोड़कर NDA के करीब सभी पार्टियों का समर्थन हासिल है. वहीं मीरा कुमार को कांग्रेस समेत 17 मुख्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन हासिल है.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×