देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर विपक्षी पार्टियां 14 जून को बैठक करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मंच पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.
सोनिया गांधी ने चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर हाल ही में विपक्षी पार्टियों के दस सदस्यों के एक उपसमूह का गठन किया था.
विपक्ष में एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक,
विपक्षी पार्टियों के उपसमूह के सदस्यों की 14 जून को औपचारिक रूप से बैठक शुरू होगी और इस दौरान राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
उपसमूह में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे, जेडीयू नेता शरद यादव, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, सीपीआई नेता सीताराम येचुरी, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन, सपा नेता रामगोलपाल यादव, बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा, डीएमके नेता आर एस भारती और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल हैं.
चुनाव आयोग ने बीते सप्ताह घोषणा की थी कि 14वें राष्ट्रपति के चुनाव का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी.
देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा. वहीं उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त के अंत में खत्म हो रहा है.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)