ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Presidential Election : वोटिंग खत्म, 20 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. इस चुनाव में कुल 776 एमपी और 4,120 एमएलए ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बीच मुकाबला है.

वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी और उसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे.

वोटिंग के दौरान क्या हुआ, जानने के लिए नीचे पढ़े:

2:38 PM , 17 Jul

आडवाणी और अब्दुल्ला के साथ वोट करने पहुंची सुषमा स्वराज

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए
एलके आडवाणी और फारुक अब्दुल्ला के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
(फोटोः PTI)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारुक अब्दुल्ला के साथ वोट करने के लिए संसद पहुंचे.

सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं. वहीं लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट से लोकसभा सांसद हैं. फारुक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:43 PM , 17 Jul

राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद से बेहतर कोई नहींः शिवपाल

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पूर्व पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर उन्होंने साथी विधायकों के साथ एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट किया है.’

बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल और उनके धड़े के कुछ साथी विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया था.

1:32 PM , 17 Jul

बिहार विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए
वोट करते बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
(फोटोः PTI)

देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बिहार विधानमंडल में सोमवार सुबह 10 बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर विधानमंडल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी ने पहला वोट डाला. करीब सभी पार्टियों के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा.

राष्ट्रपति चुनाव की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए
बिहार विधानसभा में लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते विधायक
(फोटोः PTI)

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी मीरा कुमार के समर्थन में हैं, वहीं जेडीयू ने कोविंद के समर्थन की घोषणा की है. बिहार में कुल 243 विधायक हैं.

1:25 PM , 17 Jul

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी किया वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को दिल्ली विधानसभा में वोट डाला. केजरीवाल बारिश के बीच छाता लेकर दिल्ली विधानसभा के कमरा नम्बर 35 में पहुंचे, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही वोट डाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Jul 2017, 10:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×