ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए अमित शाह ने बनाई कमेटी

17 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद का चुनाव

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की तैयारियों के बीच अब सत्ताधारी एनडीए ने भी चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मदद करने के लिए जो कमेटी गठित की है, उसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

17 जुलाई को होना है चुनाव

निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह कहा था कि अगले राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा और मतगणना 20 जुलाई को होगी. देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल अगस्त के अंत में समाप्त हो रहा है.

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है. ऐसे में एनडीए अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम जल्द फाइनल करना चाहता है.

विपक्षी दलों की 14 जून को बैठक

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों के लिए विपक्षी पार्टियां 14 जून को चर्चा करने के लिए बैठक करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

सोनिया गांधी ने चुनाव पर चर्चा के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में विपक्षी पार्टियों के दस सदस्यीय उपसमूह का गठन किया था. विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "विपक्षी पार्टियों के उपसमूह के सदस्यों की 14 जून को औपचारिक रूप से बैठक शुरू होगी और इस दौरान राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×