ADVERTISEMENTREMOVE AD

PIB का यूट्यूब चैनल अनब्लॉक लेकिन नहीं दिखा पीएम का योग प्रोग्राम

चैनल ऐसे वक्त ब्लॉक किया गया जब 4 साल बाद सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही थीं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीआईबी (पत्र सूचना कार्यालय) का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद सुबह आठ बजे ‘अनब्लॉक ' हो गया.वेबसाइट के एक प्रवक्ता ने कल कहा था कि चैनल ब्लॉक है क्योंकि यूट्यूब अपने पार्टनर के एग्रीमेंट को अपडेट कर रहा है. चैनल मोदी के योग कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद अनब्लॉक हुआ इसलिए इस पर इसका सीधा प्रसारण नहीं दिख सका.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के यूट्यूब चैनल को यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया था . पीआईबी के इस ऑफिशियल चैनल पर सरकार और मंत्रियों की तरफ से किए जाने वाले प्रेस कॉन्फ्रेस का लाइव प्रसारण किया जाता था. इसके अलावा सरकार के अन्य इवेंट्स को भी इस पर लाइव किया जाता था. लेकिन 16 जून से ही ये चैनल ब्लॉक था.

तकनीकी खराबी की वजह से हुआ ब्लॉक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि चैनल में कुछ टेक्निकल परेशानी आ गई थी. इस वजह से कोई वीडियो प्ले नहीं हो पा रहा था. इस बारे में यूट्यूब को जानकारी दी गई है.

यूट्यूब में यह तकनीकी खामी कई देशों से सामने आ रही थी. यूट्यूब ने कहा था कि जल्द से जल्द इस चैनल को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.

चैनल पर 1.5 लाख सब्सक्राइबर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैनल को उस समय ब्लॉक किया गया, जब मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के दौरान केंद्र सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं.

यूट्यूब के पीआईबी चैनल पर 1.5 लाख सब्सक्राइबर है. साथ ही यहां पर 35,00 से ज्यादा वीडियो को अब तक अपलोड किया जा चुका है. 2011 में इस चैनल के शुरू होने के बाद से अब तक यहां अपलोड किए गए वीडियो को करीब 1 करोड़ 40 लाख बार देखा जा चुका है. हालांकि ब्लॉक होने के बाद इस चैनल पर न तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव हो रहा था और ना ही पुराने वीडियो एक्सेस हो पा रहा था .

ये भी पढ़ें-

अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः हिमालय की ऊंचाई से समुद्र की गहराई तक योग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×