ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 15 फरवरी से खुल सकते हैं प्राइमरी स्कूल, एक साल से है बंद

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना के चलते करीब एक साल से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी से प्राइमरी स्कूल खुल सकते हैं, बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने क्लास 6 से आठवीं तक के क्लास को खोलने का प्रस्ताव भेजा है. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो स्कूल 15 फरवरी से खुल सकते हैं. वहीं क्लास एक से पांच तक के भी स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है. अगर प्रस्ताव पास हो जाता है स्कूलों को खोलने का फैसला किया जा सकता है. बेसिक शिक्षा विभाग क्लास 6 से आठ तक के स्कूलों को खोलने की तैयारी में है.

बता दें कि पिछले साल मार्च में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद देश के तमाम स्कूलों को बंद कर दिया गया था. करीब एक साल होने को है और स्कूल बंद हैं. हांलाकि क्लास 9वीं से 12वीं के स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है, अगर सरकार से मंजूरी मिल जाती है, तो तमाम गाइडलाइंस के साथ प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×