ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी@3 Live: भूपेन हजारिका के नाम से जाना जाएगा ढोला-सादिया पुल

सरकार के तीन साल पूरे होने पर पर प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के तिनसुकिया में बोले पीएम मोदी

  • 3 साल में अटल जी के सपने को पूरा किया
  • वाजपेयी की सरकार होती तो दस साल पहले बन जाता पुल
  • देश का सबसे लंबा पुल गर्व का विषय
  • सरकार बदलने से काम में रुकावटें आईं
  • विकास को गति देने के लिए इंस्फ्रास्ट्रक्चर जरूरी
  • विकास को स्थाई गति देने की कोशिश
  • पुल से किसानों के लिए नया रास्ता खुलेगा
  • पुल से नई अर्थक्रांति की शुरुआत
  • अदरक का ग्लोबल मार्केट खड़ा हो सकता है
  • भारत को विकास के शिखर पर ले जाने का सपना
  • लोगों का हर रोज 10 लाख रुपया बचेगा
  • वाटर वे को बल देने की दिशा में कोशिश
  • अब प्राकृतिक प्रकोप से गति नहीं रुकेगी
  • असम से ही जलपरिवहन का नया अध्याय शुरू होगा
  • नॉर्थ ईस्ट को हिंदुस्तान के हर कोने से जोड़ेंगे
  • नॉर्थ ईस्ट के विकास पर बल
  • नॉर्थ ईस्ट में हमने रेलवे को भी प्राथमिकता दी है
  • नॉर्थ ईस्ट टूरिज्म के लिए बड़ा केंद्र बन सकता है
12:03 PM , 26 May
KEY EVENT

पीएम मोदी का भाषण लाइव

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:40 AM , 26 May

मोदी सरकार के 3 साल, कांग्रेस का विश्वासघात दिवस

मोदी सरकार के 3 साल होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि केंद्र सरकार ने देश की जनता के साथ विश्नासघात किया है. कमलनाथ के मुताबिक इस सरकार के पास सिर्फ नारे ही हैं और नीति की कमी है. कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

कमलनाथ ने मोदी सरकार के 3 साल की आलोचना करते हुए एक नया नारा दिया है- “भाषण और आश्वासन, यही है मेरा शासन”
11:28 AM , 26 May

3 साल होने पर योगी का यूपी प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शुक्रवार को तीन साल पूरे होने के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के तमाम जिलों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. इस मौके के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए हैं. जश्न के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने बताया कि कि ‘मोदी सरकार-बेमिसाल तीन साल’ और ‘साथ हैं, विश्वास है-हो रहा विकास है’ के नारों के साथ सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराया जाएगा.

26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस और गोरखपुर में केंद्र सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे.

11:06 AM , 26 May

पीएम मोदी का असम दौरा Live

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 May 2017, 10:37 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×