ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट सेक्टर में होगा अच्छा इंक्रीमेंट,खूब नौकरियां भी मिलेंगी

प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. साल 2018 के दौरान देश में कंपनियां सैलरी 10 % तक बढ़ा सकती हैं. सिर्फ इतना ही, उम्मीद है कि इस साल बहुत सारी नई भर्तियां भी होंगी. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आयी है. मर्कर के 2017 के इंडिया टोटल रिम्युनरेशन सर्वे के मुताबिक लगभग सभी उद्योग क्षेत्र की कंपनियां 2018 में अपने कर्मचारियों का वेतन 10 फीसदी तक बढा सकती हैं. यह 2016 और 2017 की वेतन वृद्धि के ही समान है.

विभिन्न क्षेत्रों की 791 कंपनियों के बीच किए गए इस सर्वे में 55 फीसदी कंपनियों ने माना कि वो अगले 12 महीनों में और नियुक्तियां करने की इच्छुक हैं. पिछले साल 48 फीसदी कंपनियों ने ऐसा कहा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मर्कर के भारतीय कारोबार में प्रतिभा कंसल्टिंग और सूचना समाधान की प्रमुख शांति नरेश ने कहा कि भारतीय उद्योग में निचले स्तर की दोहरे अंक की वृद्धि जारी रहने की संभावना है. इसकी अहम वजह सकारात्मक आर्थिक माहौल है. साथ ही उचित प्रतिभा की कमी से कंपनियों की नियुक्तियों में भी बढोत्तरी होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×