प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं और इस बार वजह है उनका अमेरिकी शो क्वान्टिको. जिसने उनके भारतीय प्रशंसकों को नाराज कर दिया है.
दरअसल क्वान्टिको के ताजा एपिसोड में कुछ आतंकवादियों को हिंदू वेशभूषा में रुद्राक्ष पहने दिखाया गया है जो मैनहैटन पर हमले की साजिश रचते हैं और उनकी कोशिश होती है इल्जाम पाकिस्तान पर डाला जाए.
क्वान्टिको का ताजा सीजन कुछ खास सफल नहीं रहा है इसे रिव्यू भी अच्छे नहीं मिले थे. लेकिन इस विवाद से क्वान्टिको चर्चा में आ गया है. इस शो का तीसरा और आखिरी सीजन है.
प्रियंका से नाराजगी की वजह है क्वान्टिको में वो मुख्य भूमिका में हैं और इसी शो के बाद वो अमेरिका में काफी पॉपुलर हुईं और उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों का भी काम किया.
लोगों ने सोशल मीडिया पर हिंदू आतंकवाद दिखाए जाने पर गुस्सा जाहिर किया. किसी ने इसे प्रोपगंडा करार दिया तो किसी ने प्रियंका से सवाल किया कि आप ऐसे शो का हिस्सा कैसे हो सकती हैं जो हिंदुओं को आतंकवादी समझता है.
क्वान्टिको को अब तक मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद विवाद से शो सुर्खियों जरूर आ गया है पर प्रियंका चोपड़ा के घरेलू प्रशंसक गुस्सा हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों में ये प्रियंका से जुड़ा दूसरा विवाद है. इसके पहले रोहिंग्या शरणार्थियों को समर्थन की वजह से ट्रोल्स का निशाना बनीं थीं.
क्वान्टिको का ये सीजन खत्म होने के बाद प्रियंका देश लौंटेगी जहां वो सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म भारत की शूटिंग शुरु करेंगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)