ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में ज्यादा वक्त बिताएंगी प्रियंका, लखनऊ में अपने लिए ढूंढा घर

अब प्रियंका गांधी लखनऊ में हर महीने कम से कम एक सप्ताह जरूर रहेंगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में अपने लिए घर ढूंढ लिया है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के बंगले का उपयोग अपने आवास के तौर पर करेंगी. कौल दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी थीं और प्रसिद्ध वनस्पति वैज्ञानिक प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल की पत्नी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में ज्यादा वक्त बिताएंगी प्रियंका

गोखले मार्ग पर स्थित यह बंगला सालों से बंद पड़ा है. अब इसे प्रियंका गांधी के लिए तैयार किया जा रहा है. यह बंगला सरकारी कॉलोनी से घिरा हुआ है. उनके लखनऊ में घर तलाशने से यह बात स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश में अब ज्यादा वक्त बिताएंगी.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब प्रियंका गांधी लखनऊ में हर महीने कम से कम एक सप्ताह जरूर रहेंगी. दो अक्टूबर को लखनऊ में पदयात्रा के लिए शामिल होने के लिए आईं प्रियंका ने इस बंगले का दौरा किया था और वहां कुछ वक्त भी बिताया था.

बंगले को अभी तक एसपीजी ने मंजूरी नहीं दी है. घर के सभी सुरक्षा मानदंडों पर खरे उतरने के बाद ही एसपीजी मंजूरी देगा. वहीं सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने के लिए चारदीवारी की ऊंचाई और बढ़ानी होगी.

इस साल की शुरुआत में जब प्रियंका को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी व कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया था, तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी बहन को यह जिम्मेदारी लंबी योजना के तहत दी गई है.

यूपी में लगातार सक्रिय प्रियंका

बता दें कि सोनभद्र हत्याकांड से लेकर शाहजहांपुर रेप केस तक में प्रियंका गांधी लगातार सक्रिय रही हैं. सोनभद्र हत्याकांड के बाद प्रियंका ने सोनभद्र जाने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें सीमा पर ही रोक लिया गया. जिसके बाद उन्होंने रात भर धरना भी दिया था.

साफ है कि प्रियंका यूपी की राजनीति पर पूरी तरह फोकस कर रही है. लखनऊ में स्थाई घर रखने के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×