ADVERTISEMENTREMOVE AD

ISRO ने फिर लहराया परचम, रिसोर्ससैट-2A कामयाबी के साथ लॉन्च

उपग्रह रिसोर्ससैट 2A आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-C36 के जरिए लॉन्‍च हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने बुधवार सुबह 10:25 बजे दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2A को कामयाबी के साथ लॉन्च कर दिया. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-C36 के साथ लॉन्च किया गया.

रिसोर्ससैट-2A एक दूरसंवेदी उपग्रह है, जिसका लक्ष्य इससे पहले साल 2003 में लॉन्च हुए रिसोर्ससैट-1 और साल 2011 में लॉन्च हुए रिसोर्ससैट-2 के काम को आगे बढ़ाना है. इसका लक्ष्य दूरसंवेदी डेटा सर्विस जारी रखना है.

पीएसएलवी की यह 38वीं उड़ान है. पीएसएलवी-सी 36, 1235 किलोग्राम वजन के रिसोर्ससैट-2A उपग्रह को सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित करेगा.

1994 से अब तक पीएसएलवी के जरिए 121 उपग्रहों की लॉन्चिंग की जा चुकी है, जिनमें 70 विदेशी और 42 भारतीय हैं.

देखिए उपग्रह रिसोर्ससैट-2A की एक झलक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×